रांची, जुलाई 18 -- रांची। अग्निशमन विभाग की ओर से शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अग्निशमन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सभी ने आग से सुरक्षा और अग्निशमन के उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी ली। विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार और गौतम कुमार ने छात्रों को अग्निशमन के विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी और आग से निपटने के उपाय बताए। विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने की प्रक्रिया को प्रायोगिक रूप में प्रदर्शन करके दिखाया। विद्यालय समिति सदस्य महावीर सिंह, प्राचार्य ललन कुमार, मीना कुमारी, सुनील कुमार पांडेय, पवन सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...