हापुड़, फरवरी 19 -- श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नॉलोजी में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें छात्रों को आग बुझाने के तरीकों की जानकारी प्रदान की गई। अग्निशमन विभाग से वरिष्ठ अधिकारी नरेश मलिक ने छात्रों को आग बुझाने के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि यदि रसोई घर में सिलेंडर में आग लग जाती है और हमारे पास कोई भी आग बुझाने को सामान नहीं है तो हम प्लॉस्टिक की बाल्टी को सिलेंडर के ऊपर रख दें तो आग बुझ जायेगी। अग्निशमन विभाग से दिनेश कुमार, चंद्रपाल सिंह, अजय पंवार, उस्मान खान, बिजेंद्र सिंह ने छात्रों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महाविद्यालय की तरफ से शिक्षा भारती के सह निदेशक कुलदीप कसाना, प्राचार्य डॉ मुनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ आचार्य डॉ सचिन कुमार समेत समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...