मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के छात्रों को कक्षा व परीक्षा तक की जानकारी ईमेल से दी जायेगी। एमआईटी प्रशासन ने इसके लिए सभी बैच के छात्रों के लिए ईमेल आईडी बनायी है। इसी ईमेल पर छात्रों को सभी जानकारियां भेजी जायेगी। एमआईटी प्रशासन ने इस ईमेल की आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा का कहना है कि इससे छात्रों को काफी सुविधा होगी। ईमेल आईडी बनने के बाद छात्रों को किसी जानकारी के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे। बैच के सभी छात्रों के पास ईमेल आईडी और पासवर्ड रहेगा। उन्हें प्रतिदिन होनेवाली गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...