नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता छात्रों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहना चाहिए। भारतीय शिक्षा व्यवस्था कभी भी एकांगी नहीं रही है। इसमें समग्रता पर जोर दिया गया है। उक्त बातें भारत सरकार में कॉर्पोरेट अफेयर और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के वार्षिक उत्सव के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उल्लेख करते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की पहलों का लाभ उठाकर देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी ने 2025 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि अंतिम वर्ष के कुल विद्यार्थियों में से 68 फीसदी...