गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के डीएवी पब्लिक स्कूल में शुरू हुए एनसीसी में कक्षा 8वीं व 9वीं के 50 विद्यार्थी एनसीसी कैडेट्स के रूप में सक्रिय हैं। जिनमें 20 बालिकाएं और 30 बालक शामिल हैं। इन्हें उत्साहवर्धन करने के लिए 5वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके कौशिक ने विद्यालय का दौरा किया। उनके साथ सूबेदार मेजर वीरेंद्र शेखावत (ऑनरेरी लेफ्टिनेंट) भी उपस्थित रहे। कर्नल कौशिक ने कहा कि मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है, इसकी रक्षा के लिए हमें तन, मन और धन से समर्पित होना चाहिए। उन्होंने एनसीसी के माध्यम से मिलने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवसरों पर प्रकाश डाला। छात्रों को अनुशासित जीवन जीने और राष्ट्रसेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कर्नल कौशिक को काउंटर ऑपरेशनों और उच्च हिमालयी य...