मधुबनी, दिसम्बर 15 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। लखनौर प्रखंड के सोनेलाल महतो 2 हाई स्कूल जोरला में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण सुमन ने ध्वजारोहण कर किया।लखनौर के बीईओ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जोरला 2 उच्च विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने के लिए पहल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं में नेतृत्व, अनुशासन, सामुदायिक सेवा तथा व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने एवं सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण आवश्यक है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद रौशन ने वर्तमान समय में आत्म रक्षा के लिए बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे वे स्वय...