उरई, नवम्बर 10 -- उरई। स्नातक एवं परास्नातक में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह हुआ। महाविद्यालय के 75 साल के इतिहास से परिचित करा छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की शपथ दिलाई। दयानन्द वैदिक महाविद्यालय में बीए एवं बीएससी, स्नातक एवं परास्नातक में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ हुआ। प्राचार्य डॉ राजेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा आप लोगों ने जिस सत्र में प्रवेश लिया है वह महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण सत्र है। क्योंकि वर्तमान सत्र में हमारा महाविद्यालय स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। वर्तमान सत्र हीरक जयन्ती सत्र होने के कारण आपको अनेकानेक कार्यक्रमों सहभागिता कर अपने चहुमुखी विकास का अवसर प्राप्त होगा। वहीं आईक्यूएसी संयोजक प्रोफेसर अलकारानी पुरवार ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि ...