नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अकाउंटेंसी पाठ्यक्रमों का परामर्श दिया जाएगा। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और सरकारी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में वाणिज्य शिक्षा और चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रमों पर निःशुल्क कैरियर परामर्श सत्र आयोजित करेगा। इसका उद्देश्य छात्रों को पाठ्यक्रमों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करना है। इससे उन्हें सूचित कैरियर विकल्प चुनने में सक्षम बनाया जाएगा। स्कूल प्रमुखों को कार्यक्रम के समन्वय और निगरानी के लिए ईवीजीसी/शिक्षक परामर्शदाता/वरिष्ठ शिक्षक को नामित कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...