चंदौली, मई 2 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने सफल बच्चों को अंक प्रमाणपत्र वितरित किया। परीक्षा में मोहिनी विश्वकर्मा, श्रद्धा शर्मा, अमित कुमार, सीनू पाल ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस परीक्षा कक्षा 8 में अध्यनरत या उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में हिंदी, गणित, सामाजिक अध्ययन और सामान्य विज्ञान के 200 अंकों की परीक्षा कराई गई थी। सभी विषय 50-50 अंक के होते हैं। प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक 13-13 प्राप्त करने होते हैं। कुल मिलाकर 70 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस मौके पर शिक्षक नंद कुमार शर्मा, बृ...