देहरादून, नवम्बर 7 -- बेसिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। डीएलएड प्रशिक्षुओं के परिजन और राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता यहां वार्ता के लिए पहुंचे थे। उनके नारेबाजी करने पर निदेशक अजय नौडियाल भड़क गए। उन्होंने वीडियो बना रही महिला का मोबाइल छीन लिया। इस पर छीना-झपटी और धक्का-मुक्की हुई। विभाग ने पुलिस को सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी है। शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों में 1649 शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। वर्ष 2021-22 बैच के डीएलएड प्रशिक्षु लगातार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर दबाव बना रहे हैं। क्योंकि उनका कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है। गुरुवार को प्रशिक्षुओं के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। इस बीच बेसिक शिक्षा निदे...