टिहरी, मई 23 -- घनसाली विधानसभा के अंतर्गत चमियाला नगर पंचायत के कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ है। अब यह होनहार विद्यार्थी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आगे की पढ़ाई करेंगे। उनके चयन पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने खुशी जताई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हर्षमणि उनियाल ने बताया कि कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल बेलेश्वर के छात्र दिव्यांशु पुत्र राम सिंह पोखरियाल, अंशिका कैंतुरा पुत्री लक्ष्मण कैंतुरा और स्कूल की पूर्व छात्रा अक्षिता पुत्री भावेंद्र कुमार ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम पास किया है। तीनों छात्रों का नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन हुआ है। सफलता पर छात्रों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक उनियाल सहित शिक्षक सूर्यमणि उनियाल और प्रबंधन को दिया है। प्रधानाध्यापक ने क...