मथुरा, अप्रैल 26 -- फरह। गत दिवस शहजादपुर गांव के समीप हाइवे पर एक विश्वविद्यालय के छात्रों एवं फरह क्षेत्र के दर्जनभर युवकों के मध्य हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को जेल भेज दिया है। विदित हो गुरुवार शाम को शहजादपुर गांव के समीप हाइवे पर फरह क्षेत्र के करीब दर्जनभर युवकों ने किसी पुरानी कहासुनी को लेकर विश्वविद्यालय की बस को हाइवे पर शहजादपुर गांव के समीप रुकवा लिया था। बस के छात्रों एवं फरह के युवकों के मध्य झगड़ा हो गया था। जिसमें बस संचालक की तहरीर पर दर्जनभर युवकों के खिलाफ थाना फरह में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को फरह पुलिस ने 6 आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। जिनमें मोहन पुत्र राजवीर सिंह, निवासी रहीमपुर, फरह, छोटू पुत्र कमल सिंह, निवासी शहजादपुर, फरह, पालेन्द्र सिंह पुत्र बच्चू सिंह, ...