गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबादा। कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में सोमवार को एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस दौरान गुड़हल, गुलाब तथा फलों आदि के कई तरह के पौधे लगाए गए। पौधारोपण में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनकी माताओं ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावको तथ समस्त स्टाफ ने संकल्प लिया कि हम विद्यालय में प्रांगण लगाए गए अपने-अपने पेड़ों की देखभाल करेंगे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मनोरमा, गीता, रिचा, अंजू, प्रमोद, राजीव शर्मा, रसोईया ज्योति व मीनू का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...