हरिद्वार, मई 23 -- डीएम कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय में बैठक में एक से 26 जून तक चलने वाले नशा मुक्त भारत अभियान पर चर्चा की गई। डीएम ने अभियान की सफलता के लिए अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह को कहा कि शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूलों में स्लोगन लेखन, निबंध, संवाद, पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई जाएं। इसके अतिरिक्त, ब्लॉक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाएं। कहा कि स्कूली बच्चों के लिए काउंसलरों के माध्यम से जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...