विकासनगर, मई 20 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांडूवाला में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रावास छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के साथ उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की भावना को पुनर्स्थापित करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की गई। आज विद्या भारती द्वारा संपूर्ण भारत में 12 हजार से अधिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यालयों में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों, भारतीय संस्कृति, संस्कारों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व के बोध की भ...