देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। आर मित्रा सीएम एसओई विद्यालय देवघर के महात्मा गांधी सभागार में द्वितीय शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीलेश गुप्ता ने की। बैठक का शुभारंभ मंगलाचरण और स्वागत गीत से हुआ, जिसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर राज्य स्तरीय प्रतिनिधि एवं टीम लीडर सीएम एसओई रोहन कुमार ने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय और अभिभावक शिक्षा की गाड़ी के दो पहिए हैं। दोनों का सामंजस्य ही छात्रों को सफल, संस्कारित और समाजोपयोगी नागरिक बना सकता है। शिक्षा केवल परीक्षा में अंक लाने तक सीमित न रहकर जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाली होनी चाहिए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के ...