रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के कैपेसिटी डेवलपमेंट एंड स्किल एन्हांसमेंट इनिशिएटिव (सीडीएसईआई) की ओर से इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से उद्यमिता और नवाचार को करियर अवसर के रूप में, विषय पर विद्यार्थियों को विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिला। संचालन सीडीएसईआई के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, आईआईसी बीआईट मेसरा के संयोजक डॉ आनंद प्रसाद सिन्हा और सह संयोजक डॉ दिलीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। अतिथि वक्ता के रूप में द लीडिंग यून्थ यूनाइटेड किंगडम की संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोयेशा मुखर्जी और निदेशक प्रशिक्षण अमृता रेखी शामिल हुईं। डॉ संजय कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी और व्यक्तित्व विकास दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक मोड़ पर...