बक्सर, सितम्बर 27 -- युवा के लिए - बोले प्राचार्य केदारनाथ सिंह कॉलेज इटाढ़ी के छात्र व प्राचार्य भी उपस्थित रहे रोजगारपरक दक्षताओं, शोध-अभिरुचि व सामाजिक उत्तरदायित्व बक्सर, हमारे संवाददाता। एमवी कॉलेज में पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के इंटर्नशिप कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. कृष्णकांत सिंह की देखरेख में कार्यशाला हुआ। कार्यशाला में सहयोगी पीसी कॉलेज, केदारनाथ सिंह कॉलेज इटाढ़ी के छात्र व प्राचार्य भी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए यह निर्णय लिया लगातार इंटर्नशिप का आयोजन किया जाएगा। कम से कम 120 घंटा का इंटर्नशिप कराया जाएगा। जिससे छात्र-छात्राएं हर विषय की बारिकियों को बेहतर तरीके से समक्ष सके। भविष्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इस दौरान एमवी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि नई शिक्षा नी...