हापुड़, अगस्त 12 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में सीबीएसई नॉर्थ जोन फर्स्ट हैंडबॉल चैंपियनशिप फॉर गर्ल्स की शुरुआत हुई। इसमें कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत, जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ गौरव चौधरी और अवनीश त्यागी वरिष्ठ प्रवक्ता भाजपा ने मां सरस्वती और बजरंग बली की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया। अतिथियों के स्वागत में बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का प्रारंभ करते हुए मुख्य अतिथियों ने पहले मैच की दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और उसके बाद टॉस कर खेल का शुभारंभ किया। विद्यालय के गत वर्ष 2025 कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेजर दीप अ...