बलरामपुर, अगस्त 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत गौरा त्रिकोलिया में स्थित ग्रामीण इंटर कॉलेज गौरा चौराहा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से संस्कारशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर जोर देना रहा। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। बताया कि जीवन में ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास का समन्वय होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों का ध्यान मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक स्तरों पर केंद्रित करते हुए इन तीन आयामों को जीवन में ध्यान में रखने की सलाह दी। इस सत्र में विद्यार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई और अपने शैक्षणिक जीवन से जुड़े कई सवाल जिला प्रचारक जितेंद्र से पूछे। जिनके संतोषजनक जवाब पाकर विद्यार्थी संतुष्ट हुए। इस अवसर पर ...