छपरा, सितम्बर 24 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में मंगलवार को एनएसएस यूनिट-1 की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था - छात्रों में सेवा भाव, व्यक्तित्व विकास और कौशल वृद्धि के महत्व को रेखांकित करना। इसमें प्राचार्य, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि एनएसएस छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कमाल अहमद ने बताया कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी की जन्मशती पर हुई थी। शिक्षक संघ के सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस साक्षरता अभियान, पर्याव...