धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता गुरुनानक कॉलेज धनबाद के बीबीए (वोकेशनल) विभाग ने रविवार को बैंक मोड़ कैंपस में अभिभावक-शिक्षक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ रंजना दास के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीबीए कोऑर्डिनेटर प्रो. संजय सिन्हा ने छात्रों की नियमित उपस्थिति, कॉलेज लाइब्रेरी, एनएसएस, एनसीसी, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और रोजगार मेले व सेमिनारों में सहभागिता को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र, शिक्षक और अभिभावक तीनों की साझा भूमिका जरूरी है। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भाग लिया। विभाग की सह समन्वयक प्रो. स्नेहल गोस्वामी ने सभी का स्वागत करते हुए विभागीय शैक्षणिक नीतियों और गतिविधियों की जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दलजीत सिंह ...