रिषिकेष, जुलाई 20 -- जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक और शिक्षकों के समन्वय को जरूरी बताया गया। सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, विद्यालय अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल ने किया। हरगोपाल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता और शिक्षकों की बराबर की भूमिका होनी चाहिए। छोटी-छोटी स्टोरी के माध्यम से हम बच्चों को योगासन करा सकते हैं। राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के सेवानिवृत्ति प्रवक्ता राम आश्रय ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थी शिक्षक अभिभावक का कंबीनेशन है। तभी बच्चों का विकास हो सकता है। आज के वातावरण में बच्चों को हर प्रकार की जानकारी देना अनिवार्य है। प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने कहा कि विद्यालय...