आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर के शिब्ली नेशनल कॉलेज में मंगलवार को शिब्ली डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार को गेस्ट ऑफ ऑनर से की गई। इसके बाद कारी मुहम्मद आसिफ ने तिलावत-ए-कुरआन पेश कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल, वाद-विवाद, निबंध लेखन जरूरी होता है। किसी महाविद्यालय में केवल औपचारिक शिक्षण पर्याप्त नहीं, बल्कि खेल, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन जैसी पाठ्येतर गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिब्ली कॉलेज में इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहते हैं। मुख्य अतिथि बेस्ट एकेडमिक डिपार्टमेंट के रूप में भूगोल विभाग तथा बेस्ट कीपअप...