बक्सर, फरवरी 25 -- युवा के लिए -------- बक्सर, हमारे संवाददाता। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मंगलवार में विद्यालय शिक्षा समिति के मास्टर ट्रेनर का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें सभी प्रखंडों के 28 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान संभाग प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने कहा कि यह प्रयास करना है कि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय में आए। साथ ही कई बार यह देखने को मिलता है कि मध्याह्न भोजन के उपरांत स्कूल में बच्चों की उस्थिति कम हो जाती है। इसे रोकने का प्रयास करना है। बच्चे छुट्टी होने तक विद्यालय में रहे। जिन विद्यालय में खेलने की जगह है उन विद्यालयों में कुछ क्षेत्र में हरी घास लगाना है। वहां पर आकर बच्चे बैठे। धूप का आनंद ले सके। गुणवत्तापूर्ण व रोचक पठन-पाठन कराना है। जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लग सके। कक्षाएं उबाऊ नहीं लगे। पढ...