बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- शिकारपुर। विधान परिषद सदस्य शिक्षक श्रीचंद शर्मा ने शैक्षिक उन्नयन विचार गोष्ठी एवं शिक्षक कक्ष के लोकार्पण पर कहा कि जिलेभर में कालेज के प्रिंसिपल और प्रबंधक एकजुट रहें। छात्रों के विकास के लिए नई-नई नीतियां बनाएं, जिससे उनका चहुंमुखी विकास हो सके। बुधवार को जनता इंटर कालेज बोहिच मीरापुर में अपनी निधि से निर्मित शिक्षक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि कालेज में प्रिंसिपल और प्रबंधक को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। लॉर्ड शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज कैलावन के डायरेक्टर मुकेश प्रमुख ने कहा कि प्रबंधक और प्रिंसिपल एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं है। इससे पहले मां सरस्वती के चित्र के समक्ष एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा, लॉर्ड शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स...