नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। दरअसल, बीएसएनएल ने चिल्ड्रन डे के खास मौके पर छात्रों के लिए एक स्पेशल प्लान लॉन्च किया है, जो बेहद किफायती कीमत पर आता है। कंपनी ने एक्स पर इस प्लान की जानकारी देते हुए एक वीडियो टीजर जारी किया है। टीजर में कंपनी ने बताया कि यह प्लान सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा। इस स्पेशल प्लान की कीमत 251 रुपये है। इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा, चलिए जानते हैं...बीएसएनएल का 251 रुपये का प्लान बीएसएनएल ने छात्रों के लिए 251 रुपये का एक स्पेशल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 100GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्ल...