रांची, फरवरी 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। आकाशवाणी रांची और राजकीयकृत मध्य विद्यालय, करमटोली के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को छात्रों के लिए स्वास्थ्य जागरुकता, आशु भाषण व प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसार भारती के अन्तर्गत आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अमूल्य स्वाति ने छात्राओं को स्वास्थ्य जागरुकता से अवगत कराया। प्रश्न मंच का संचालन कुमार संजय ने किया। आशु भाषण के निर्णायक मंडल में अनिल किशोर सहाय, लोकनाथ भगत और मधुकर पांडेय ने योगदान दिया। संचालन वरीय उद्घोषक दिनेश कुमार लाल ने किया। कार्यक्रम में जेवियर कंडुलना, कार्यक्रम अधिशासी प्रभु शरण, मनोज कुमार, संजीव लाल, पुस्तकालय अधिकारी राजेश करमहे, प्रसारण अधिशासी प्रशान्त गौरव, प्रदीप कुमार, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक समेत अन्य ...