चम्पावत, फरवरी 19 -- पीजी कॉलेज लोहाघाट में बीएड विभाग का छह दिनी रोजगार प्रशिक्षण जारी है। छात्राओं को समय प्रबंधन, डिजिटल पहचान आदि के बारे में जानकारी दी। बुधवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने प्रशिक्षण में मिली जानकारी को जीवन में आत्मसात करने को कहा। कार्यक्रम संयोजिक डॉ. अपराजिता ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण नांदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम की ओर से चल रहा है। जिसमें कॉलेज की 55 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। मुख्य प्रशिक्षक प्रभात दिवाकर ने छात्राओं को समय प्रबंधन, डिजिटल पहचान, लक्ष्य निर्धारण के बारे में बताया। यहां डॉ.दीपक जोशी, डॉ. सरोज यादव और बीएड विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...