छपरा, फरवरी 3 -- छपरा, नसं। जलालपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक मुंशी मियां के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक छात्रों के लिए आदर्श होते हैं। वे कभी सेवानिवृत नहीं होते। सेवानिवृति के बाद भी वे छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किया तथा मंच संचालन शिक्षक नेता मंजीत कुमार तिवारी ने किया। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह, शिक्षक नेता मनोज मिश्रा, ट्रेनिंग स्कूल बंगरा के व्याख्याता राजेश्वर, अख्तर अली, संजय कुमार, बनियापुर अंचल के डीडीओ जलालुद्द...