रुडकी, मार्च 10 -- रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 28वां स्टूडेंट्स मैनेजमेंट गेम्स का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ आईमा नई दिल्ली के सहायक निदेशक डॉ चंद्रशेखर रस्तोगी और उप निदेशक सुभाष चंद त्यागी, मैनेजिंग ट्रस्टी यश अग्रवाल, नमन बंसल और संस्थान के महानिदेशक प्रो एमजे निगम ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के निदेशक डॉ. पराग जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन की छात्रों को आवश्यकता रहती है। आयोजन की सराहना करते हुए इसे छात्रों के लिए व्यवहारिक व सर्वागिंण विकास करने का अद्भूत अवसर बताया। डॉ. चंद्रशेखर रस्तोगी ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के जीवन में अहम भूमिका रखता है। कहा कि यह आयोजन 12 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर प्रो. डॉ प्रशांत मिश्रा, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष अमित कुमार रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...