लखनऊ, जनवरी 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति बाटेंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल होंगे। पात्रों की सूची तैयार कर उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम तीन विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभागीय मंत्री अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री द्वारा रविवार शाम साढ़े 4 बजे पूर्वदशम कक्षा 9-10, दशमोत्तर कक्षा 11-12 एवं उच्च कक्षाओं की छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स...