इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- बकेवर, संवाददाता। जनता कॉलेज में कृषि विभाग के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न उद्यानिकी की नवीनतम तकनीकी व योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण योजनाएं, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के प्रोत्साहन इत्यादि की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हैं और छात्र अपने ज्ञान का उपयोग कर स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता सहायक जिला कृषि अधिकारी शिवम कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा प्...