बलरामपुर, जून 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में नन्हे मुन्ने बच्चों का समर कैंप आयोजित किया गया। समर कैंप में बच्चों ने खेलकूद के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर खूब मस्ती की। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी के निर्देशन में समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न रचानात्मक शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्राफ्ट कटिंग, संगीत, वाद्ययंत्र, योगा, नृत्य व व्यक्तित्व विकास में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा-नर्सरी की अध्यापिका नेहा श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नाजिया अंसारी, रीतू श्रीवास्तव ने कक्षा एक के छात्र-छात्राओं को क्राफ्ट कटिंग में वर्णमाला आकृति, छाता आकृति, पेड़ आकृति, सूर्य आकृति, फलों की आकृति बनाना सिखाया। जिसमें आरायाना, देवांसी, श्रद्धा, उत्सव, अनुज,...