सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आईटीआई कॉलेज बेरीटोली सिमडेगा में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर नए छात्रों का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला नियोजन पदाधिकारी सह कॉलेज की प्राचार्या आशा मैक्सिमा लकड़ा, श्रम अधीक्षक वाल्टर कुजूर ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इससे पूर्व कॉलेज में दोनों अधिकारियों का कॉलेज के नवीन निश्चय पासवान एवं वाईएन टुडू के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पास आउट होने वाले एक सौ छात्रों को डिग्री सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कॉलेज के अलावे मॉडल स्कूल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने कहा कि डिग्री या सर्टिफिकेट सिर्फ़ एक ...