चम्पावत, मई 18 -- आदि अद्वैत संस्थान उत्तराखंड की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य छात्रों की समस्याओं को समझना, उनका समाधान तलाशना और उन्हें भविष्य की कैरियर संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर आदि अद्वैत संस्थान ने आवासीय विद्यार्थियों को एआई और कंप्यूटर के महत्व के बारे में जानकारी दी। सेमिनार के अंत उपजिलाधिकारी आकाश जोशी संस्थान के सचिव चंद्रशेखर पांडेय एवं सागर तिवारी ने छात्रों को किताबें, पेन एवं अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की। इस मौके पर छात्रावास के वार्डन दिवाकर भट्ट, छात्रावास के शिक्षक और सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...