खगडि़या, जुलाई 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बचपन प्ले स्कूल में बुधवार को मैंगो वीक का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने आम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने आम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और आम का स्वाद चखा। बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा, आज हम बच्चों को आम के महत्व और इसके सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताना चाहते हैं। आम न केवल एक स्वादिष्ट फल है, बल्कि यह हमारे संस्कृति और इतिहास का भी एक अभिन्न अंग है। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा, आम का सांस्कृतिक महत्व भी बहुत अधिक है। इसे अक्सर प्रेम, समृद्धि, और खुशी का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम में स्कूल के अभिभावक आदि मौजूद थे। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...