नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तालुका स्थित घाटी गांव के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों की हरकतों को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने जब अचानक छात्रों के बैगों की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्रों के बैग से चाकू, ब्रास नक्कल (लोहे का पंच), साइकिल की चेन, ताश के पत्ते, कॉन्डोम और यहां तक कि नशीले पदार्थ तक बरामद हुए हैं। यह तलाशी उस वक्त ली गई जब कुछ छात्रों को अजीबोगरीब हेयरस्टाइल रखने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बैग चेकिंग का फैसला किया।वायरल में हुआ खुलासा एक्स यूजर राज माजी ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जब्त किए गए सामान एक टेबल पर रखे दिखाई दे रह...