टिहरी, सितम्बर 2 -- विद्या भारती अखिल भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के जिला खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बौद्धिक और शारीरिक प्रतियोगिताएं होनी जरूरी है। सरस्वती शिशु मंदिर प्रदर्शनी मैदान बौराड़ी में जिला निरीक्षक राकेश बहुगुणा और प्रधानाचार्य शीशराम कोठियाल के मार्ग निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का नगरपालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत,एसबीआई के मुख्य प्रबंधक दीपक कोठियाल ने शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रश्न मंच में अवंतिका,कनिका,गुड़िया,वैदिक गणित में पीयूष पंवार,मयंक,अवंतिका प्रथम रहे। आचार्य पत्र वाचन में आचार्य भाग सिंह रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय,जिला कार्यवाह जगतमणि पैन्...