गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने मसाई स्कूल के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत छात्रों को कंप्यूटर साइंस, एआई, डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स में आईआईटी मंडी, आईआईटी रोपर तथा आईआईटी गुवाहाटी से माइनर डिग्री प्रोग्राम्स प्रदान किए जाएंगे। समझौते पर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. प्रसनजीत कुमार ने बताया कि इस समझौते से बीबीए, बीकॉम एवं बीटेक के छात्रों को अत्याधुनिक अवसरों का लाभ उठाने और उनके करियर को सशक्त बनाने में मदद करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...