लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापरक सुधार के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक व बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने राजधानी के दो माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूलों के निरीक्षण का मकसद विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की जरूरतों के बारे में जानकारी जुटाना और फिर ठोस कार्य योजना बनाकर सुधार करना है। उन्होंने छात्रों की करियर कॉउंसिलिंग की और उनके साथ फुटबाल भी खेला। उन्होंने शिक्षकों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक या ऐसे योग्यताधारी व्यक्ति को मुफ्त शिक्षा देने के इच्छुक हैं, तो उन्हें आदरपूर्वक आमंत्रित किया जाए। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर और राजकीय यूपी सैनिक इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। ई ज्ञान गंगा व स्वयंप्रभा चैनलों के शैक्षिक वीडियो का अधिकतम प्रयोग, आत...