सीवान, अगस्त 5 -- सीवान, एक संवाददाता।जिले के गोरेयाकोठी के भिट्ठी गांव स्थित तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को प्रख्यात समाजवादी नेता धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि को श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई गई। शुरुआत केशव ज्ञान वाटिका में स्थित स्वर्गीय वर्मा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। उनकी धर्मपत्नी व राजद की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नूतन वर्मा, पुत्र विवेक कुमार वर्मा सहित उपस्थित लोगों ने उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अध्यक्षता तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने की। पूर्व शिक्षक जनार्दन शर्मा ने कहा कि उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। सभा के दौरान रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय, राजकिशोर मध्य विद्यालय व केशव ज्ञान वाटिका क...