नई दिल्ली, मई 21 -- केंद्र सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। अब तक इस योजना में देश की टॉप- 500 कंपनियां शामिल हैं, लेकिन अब सरकार उन सभी कंपनियों को इसमें शामिल करने की योजना बना रही है, कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत काम करती हैं। इससे अधिक युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसके लिए मंत्रालय कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस योजना को अभी तक पायलट प्रोजेक्ट (प्रयोग के तौर पर) के रूप में लागू किया गया है। पहले चरण में 1.27 लाख और दूसरे चरण में 1.15 लाख इंटर्नशिप के प्रस्ताव दिए गए। दिसंबर 2024 से अब तक लगभग 28,000 छात्रों ने इन प्रस्ताव को स्वीकार किया, जिनमें से करीब 8,700 छात्रों ने इंटर्नशिप शुरू की है।सीएसआर में 24 हजार से अधिक कंपनियां सीएसआर पोर्टल के अनुसार, वर्ष 2022-23...