मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू और टीसीएस कंपनी के बीच करार हुआ है। इस करार के बाद टीसीएस बीआरएबीयू के छात्रों को अपनी कंपनी में नौकरी देगी। इस करार पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और टीसीएस के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किये हैं। विवि के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि जल्द ही टीसीएस कंपनी छात्रों को नौकरी देने के लिए विवि आयेगी। पिछले साल भी टीसीएस कंपनी से विवि प्रशासन ने बात की थी। प्रो. झा ने बताया कि पिछली बार कंपनी से करार नहीं किया गया था। इस बार करार हुआ है। प्रो. झा ने बताया कि हमलोग फाइनल वर्ष के छात्रों की सूची बना रहे हैं। छह कॉलेजों से अबतक सूची नहीं आई है। सभी कॉलेजों को टीसीएस से हुए करार की एक कॉपी भेज दी गई है। टीसीएस कंपनी में सामान्य स्नातक के छात्रों को भी नौकरी लग...