मेरठ, अप्रैल 26 -- मेरठ। बंपर रिजल्ट के बावजूद मेरठ-सहारनपुर मंडल के सात जिलों में दो वर्षों की प्रदेश रैंकिंग में बड़े उलटफेर हुए हैं। इंटर में मेरठ-सहारनपुर मंडल के जिलों की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है, जबकि दसवीं में मेरठ-मुजफ्फरनगर को छोड़ बाकी कोई जिला 2024 की प्रदेश रैंकिंग को कायम नहीं रख सका। 2024 के सापेक्ष दसवीं में उक्त दो जिलों को छोड़ बाकी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह रैंक संबंधित जिले में परीक्षा में शामिल एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आधार पर निकाली जाती है। इंटर में सभी जिलों का अच्छा प्रदर्शन, रैंक सुधरी 2024 एवं 2025 की रिजल्ट प्रतिशत के आधार पर जारी जनपद रैंक में इंटर में तस्वीर अच्छी है। शामली की इस साल यूपी में 10 वीं रैंक है, जबकि बीते वर्ष यह 25वें पायदान पर था। शामली की रैंक में इंटर में 15 अंकों का सुधार...