गाजीपुर, जुलाई 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल का कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचा। वहां डीएम की नामौजूगी में एसडीएम चंद्रशेखर यादव को कुलपति को संबोधित पत्रक सौंपा। छात्रों ने कहा कि परिणामों में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को बेवजह अनुपस्थित या उन्हें अनुत्तीर्ण दिखाया है। कहा कि इस संबंद्ध में महाविद्यालय प्रशासन से भी संपर्क किया था, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिल पाया। इस प्रशासनिक लापरवाही छात्र परेशान है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा यह सिर्फ कुछ छात्रों का मामला नहीं है। इसमें तत्काल सुधार नहीं होने पर छात्र सड़क पर भी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पूर्व महामं...