गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को बेहतर पढ़ाई की सुविधा मिले, इसके लिए लगातार शासन की ओर से नए नए कवायद किये जा रहे है। छात्रों की पढ़ाई की स्थिति अब सीधे अभिभावकों तक पहुंचेगी। शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किया गया है कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई करायी जाय। अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट अभिभावकों के साथ साझा किए जाएंगे। वहीं स्कूलों में अभिभावकों व शिक्षकों की मीटिंग भी हुआ करेंगी। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी। वे अपने बच्चों की प्रगति को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। साथ ही प्रगति रिपोर्ट के आधार पर बच्चों को घर पर भी पढ़ाई कराएंगे। जिससे भविष्य बच्चों की प्रगति रिपोर्ट में सुधार होगी। जनपद के 16 ब्लॉकों में संचालित 2256 परिषदीय ...