वाराणसी, मई 19 -- वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों पर रविवार रात बिरला हॉस्टल के छात्रों ने पथराव किया। जिसमें सुरक्षाकर्मी विन्द कुमार यादव का सिर फट गया। गंभीर चोट लगने से बाईं आंख की रोशनी चली गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। विवि के सहायक सुरक्षाधिकारी राकेश गुप्ता की तहरीर पर सोमवार को लंका थाने में 30 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक रविवार रात बीएचयू के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली की बिरला हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए हैं। पुलिस को सूचना देने के साथ सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। इस बीच उग्र छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों से गाली गलौज की और हमला कर दिया। जमकर ईंट-पत्थर फेंके। सुरक्षाकर्मी विन्द कुमार यादव के सिर और बाईं आंख पर गंभीर चोटें आईं। सुर...