आरा, जून 24 -- -बीईओ ने नामांकन में तेजी लाने का पत्र किया जारी बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के नवोदय विद्यालय बिहिया में वर्ग पांच में नामांकन कराने को लेकर मंगलवार को नवोदय विद्यालय प्राचार्य पीसी राय ने बीआरसी बिहिया पहुंचे। बीईओ से नामांकन को लेकर मंथन किया गया। प्राचार्य ने बीआरसी बिहिया में बीईओ मनोज कुमार के साथ बैठक कर छात्रों का नामांकन कराने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक के बाद बीईओ मनोज कुमार ने सभी प्राथमिक विद्यालय/मध्य विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक को कहा कि प्राथमिक विद्यालय से कम से कम पांच और मध्य विद्यालय से कम से कम 10 छात्रों का नामांकन के लिए फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को कहा कि बिहिया नवोदय विद्यालय का फॉर्म नहीं भरवाने वालों पर कड़ा कदम उठाया जाएगा।...