सहारनपुर, अगस्त 29 -- गुरुवार की दोपहर इंटर कॉलेज की छुट्टी होने के बाद छात्रों के दो गुटों में लाठी डंडे चल गए, जिसके चलते एक छात्रा का सिर फूट गया। गंगोह रोड स्थित दो इंटर कॉलेज की जब दोपहर में छुट्टी हुई तो एक कॉलेज के छात्र घुट ने दूसरे कॉलेज के छात्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसके चलते एक इंटर कॉलेज का छात्र पूरी तरह से घायल हो गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को वहां से भगाया। चौकी प्रभारी विकास चारण ने बताया कि अभी एक पक्ष की तैयारी प्राप्त हुई है, मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...